Class 12th biology unit 1 (जनन) important objective Question answer,कक्षा 12 जीवविज्ञान imp mcq, टॉप 50 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
हैलो नमस्कार Students
इस post में, मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Class 12th Biology (जीवविज्ञान) के लिए आपकी यूनिट 1st
, Reproduction (जनन) के Most imp, 50 Objective
Questions with answers.
जिसमे आपके निम्न Chapters
Cover होंगे –
1. जीवों में जनन (reduced 2022-23)
2. पुष्पी पादपों में लैंगिक
जनन
3. मानव जनन
4. जनन स्वास्थ्य
सही विकल्प का चयन कीजिए –
1. आवृतबीजी पौधों
में द्वि -निषेचन (त्रि-संलयन) की खोज की थी-
(i) स्ट्रासबर्गर
(ii) नावाचिन
(iii) राबर्ट हुक
(iv) सॉफमिस्टर
Ans. सभी प्रश्नों के उत्तर आपको नीचे दी
गई answer sheet में मिलेंगे ताकि
आप अपना टेस्ट करके ही बाद में उत्तरों का मिलान करें ।
2. परागकण के कारण होने
वाली बीमारी है-
(i) हे बुखार
(ii) श्वसन शोध
(iii) दमा
(iv) उपरोक्त सभी।
3. एक प्रारूपी आवृतबीजी
भ्रूणकोष की आंतरिक संरचना होती है-
(i) 7 कोशिकीय 7 न्यूक्लियेट
(ii) 7 कोशिकीय 8 न्यूक्लियेट
(iii) 8 कोशिकीय 8 न्यूक्लियेट
(iv) 8 कोशिकीय 7 न्यूक्लियेट
४. कीटों एवं वायु द्वारा
परागण होता है
(i) हाइड्रिला में
(ii) कुमुदनी में
(iii) जोस्टेरा में
(iv) वैलिसनेरिया
में
5. कच्चे नारियल का नारियल
पानी है -
(i) अपरिपक्व भ्रूण
(ii) मुक्त केंद्कीय भ्रूणपोष
(iii)बीजचोल की सबसे अंदर वाली सतह
(iv)अपभ्रष्ट बीजांडकाय
६. बीज का परिवर्धन
(विकास) होता है
(i) अंडाकोष से
(ii) भ्रूणकोष से
(iii) बीजांड से
(iv) परागकोष से
7. किसी परागकोश की
लघुबीजाणुधानी भित्ति की सबसे बाहरी तथा सबसे भीतरी परत क्रमशः होती है
(i) एन्डोसियम एवं
टेपीटम
(ii) एपिडर्मिस एवं
एन्डोडर्मिस
(iii) एडिस एवं मध्य पर
(iv) एपिडर्मिस एवं टेपेटम
8. आभासी फल के उदाहरण हैं
(i) सेव
(ii) स्ट्राबेरी,
(iii) अखरोट,
(iv) उपरोक्त सभी।
9. उस घटना को क्या कहते
हैं? जिसमें अण्डाशय बिना निषेचन के फल में विकसित होता है ?
(i) अनिषेकफलन
(ii) असंगजनन
(iii) अलैंगिक जनन
(iv) लैंगिक जनन
10. सरटोली की कोशिकाएं पायी
जाती हैं-
(i) वृषण में
(ii) अंडाशय मे
(iii) स्तन में
(iv) यकृत में
11. मनुष्य में निषेचन
कहाँ पर होता है ?
(i) गर्भाशय में
(ii) योनि में
(iii) फैलोपियन नाल
में
(iv) अण्डाशय में
12. 28 दिन वाले रजोधर्म
के दौरान अण्डोत्सर्ग किस दिन होता है ?
(i) प्रथम दिन
(ii) सातवें दिन
(iii) चौदहवें दिन
(iv) अट्ठाइसवें
दिन
13. एम्निओन का कार्य है-
(i) भ्रूण की आघातों से सुरक्षा
(ii) भ्रूण को पोषण देना
(iii) भ्रूण को
श्वसन
(iv) भ्रूण के उत्सर्जी पदार्थ को बाहर करना
14. भ्रूण को श्वसन प्रदान
करने का कार्य किसके द्वारा होता है ?
(i) उल्ब
(ii) जरायु
(iii) अपरा
(iv) पीत कोष
15. ब्लास्टोपोर पाया जाता
है
(i) गैस्टूला में
(ii) ब्लास्टूला में
(iii) न्यूरुला में
(iv) मॉरुला
16. "सहेली" है-
(i)एक जागरूकता प्रसार करने वाली संस्था
(ii) एक दर्दनाशक दवा
(iii) एक गर्भनिरोधक गोली
(iv) उपर्युक्त कोई नहीं।
17. पुरुषों में बंध्यकरण
की विधि है
(i) वसेक्टोमी
(ii) ट्यूबेक्टोमी
(iii) माइक्रोटोमी
(iv) एनाटोमी
18. इनमे IUD
का एक प्रकार नही है-
(i) कॉपर T
(ii) LNG
(iii) CNG
50
(iv) कॉपर 7
मल्टीलोड
19. केन्द्रीय औषध अनुसंधान
संस्थान (Central Drug Research Institute – CDRI)कहाँ स्थित है ?
(i) झाँसी
(ii) ललितपुर
(iii)लखनऊ
(iv)भोपाल
20. एम्नियोसेन्टेसिस
प्रक्रिया गर्भावस्था के इस अवधि में अपनाई जाती है
(i) 8-10 सप्ताह
(ii) 15-20 सप्ताह
(iii) 20-22 सप्ताह
(iv) कभी भी
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
1. ................................ नर युगमोकोद्भिद
की प्रथम कोशिका है ।
2. पक्षियों द्वारा होने वाला परागण....................................कहलाता
है ।
3. मनुष्य के वृषण............................में
स्थित होते हैं।
4. मादा के बाह्य जननांग को……………………कहते हैं।
5. नर एवं मादा युग्मक……………………..होते हैं।
6. एक परिपक्व पुटक
से अंडाणु के मोचित होने की प्रक्रिया................................. कहलाती
है।
7. भारत में सन् 1951 में शुरू
हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम को ..............
नाम से जाना जाता है ।
8. भ्रूण लिंग परीक्षण की विधि को ...................................
कहते हैं ।
9. AIDS .................................. संचारित रोग है ।
10. गोनोरिया ..........................................
के द्वारा होता है ।
एक शब्द या वाक्य में
उत्तर
1. बिना निषेचन के ही फलों के बनने की क्रिया क्या कहलाती
है?
2. परागकणों का अंतः चोल किसका बना होता है।
3. विश्व का सबसे बड़ा पुष्प कौन - सा है ?
4. मानव गर्भावस्था कितने दिनों
की होती है?
5. ग्रैफियन फ़ोलिकाल से अंड
के बाहर निकालने की प्रक्रिया क्या कहलाती है।
6. IUCD का पुरा नाम लिखिए।
7. ZIFT का पूरा नाम लिखिए ।
8. एड्स की जांच करने वाले
टेस्ट का नाम बताइए।
9. HIV के द्वारा होने वाले रोग का नाम लिखिए।
10. AIDS का पूरा नाम लिखिए ।
सही जोड़ियाँ बनाइये –
1. बहुभ्रूणता (i) वायु परागण
2. आभासी फल (ii) पक्षियों द्वारा परागण
3. एनीमोफिली (iii) सेव
4. आर्निथोफिली (iv) एकबीज में एक से अधिक भूण बनना
5. एक्रोसोम (v) अण्डाशय
6. ग्रॉफियन पुटिकायें (vi) MTP
7. प्रसव (vii) IVF
8. महिला नसबंदी (viii) गाल्गीकॉय
9. टेस्ट ट्यूब बेबी (ix) रिलैक्सिन
10. स्वैच्छिक सगर्भता समापन (x) ट्यूबेक्टोमी
यदि आप लोगों ने पूरे objective
सॉल्व कर लिए हैं तो आप यहाँ
से answer देख सकते हैं-
उत्तरमाला –
सही विकल्प –
1. (ii) नावाचिन
2. (iv) उपरोक्त सभी।
3. (ii) 7 कोशिकीय 8 न्यूक्लियेट
४. (ii) कुमुदनी में
5. (ii) मुक्त केंद्कीय
भ्रूणपोष
६. (iii) बीजांड से
7. (iv) एपिडर्मिस एवं
टेपेटम
8. (iv) उपरोक्त सभी।
9. (i) अनिषेकफलन
10. (i) वृषण में
11. (iii) फैलोपियन नाल
में
12.(iii) चौदहवें दिन
13. (i) भ्रूण की
आघातों से सुरक्षा
14. (iii) अपरा
15.(i) गैस्टूला
में
16.(iii) एक
गर्भनिरोधक गोली
17. (i) वसेक्टोमी
18. (iii) CNG 50
19. (iii)लखनऊ
20. (ii) 15-20 सप्ताह
रिक्त स्थान-
1. लघुबीजाणु
2. ऑर्निथोफिली
3. वृषणकोश
4. भग (योनी)
5. अगुणित
6. अंडोत्सर्ग (ovulation)
7. परिवार कल्याण
8. एम्नियोसेन्टेसिस
9. लैंगिक रूप से
10. निसेरिया गोनोरी
एक शब्द या वाक्य में उत्तर -
1 अनिषेक फलन
2. सेल्यूलोज व पेक्टिन
3. रैफ्लीशिया
4. 280 दिन
5. अण्डोत्सर्ग
6. इन्द्रा यूटेराइन डिवाइस
7. जाइगोट इन्द्रा फैलोपियन ट्रांसफर
8. एलाइजा टेस्ट
9. एड्स
10. Acquired immunodeficiency syndrome
सही जोड़ियाँ -
1-(iv), 2-(iii), 3-(i), 4-(ii), 5-(viii),6-(v),7-(ix),8-(x),9-(vii),10-(vi)