कक्षा 9 वीं विज्ञान अर्द्धवार्षिक पेपर 2022-23 एमपी बोर्ड | कक्षा 9 वीं विज्ञान का पेपर | Class 9th science half yearly paper 2022 mp board
Class 9th Science ardhvarshik paper 2022-23 mp board
हैलो दोस्तों आपकी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए आज हम लेकर के आए हैं आपके लिए कक्षा 9 वीं विज्ञान का अर्द्धवार्षिक के लिए Question पेपर इस पेपर में आपके सभी प्रश्न हैं । चूँकि आपकी परीक्षा में 22 प्रश्न पूछे जाने हैं, जो की 75 नंबर का होगा ।
यदि आप अपने पेपर में अच्छा marks लाना चाहते हैं ,तो इस पेपर के सभी प्रश्नों को कम्प्लीट जरूर कर लेना ताकि आप अपने Exam में अच्छा स्कोर कर पाए
कक्षा 9वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
समय – 3 घंटे पूर्णांक – 75
निर्देश-
(1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
(2) प्रश्न क्र. 1 से 4 तक के लिए 30 अंक आवंटित हैं, सही विकल्प 8 अंक, सही जोड़ी 8 अंक,रिक्त स्थान 7 अंक, एक वाक्य या शब्द में उत्तर 7 अंक के होंगे ।
(3) प्रश्न क्र. 5 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का हैं ,जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है ।
(4) प्रश्न क्र. 17 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का हैं ,जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है ।
(5) प्रश्न क्र. 20 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का हैं ,जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है ।
(6) आवश्यकतानुसार स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइये ।
प्र. 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- (1X8=8)
(i) बर्फ का गलनांक है-
(a) 273.15K
(b) 373.15K
(c) 473.15K
(d) 290.15k
(ii) तंत्रिका ऊतक की कार्यात्मक इकाई होती है –
(a) न्यूरॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) वृक्क
(d) एक्सोन
(iii) दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण कहलाता है-
(a) विलयन
(b) यौगिक
(c) विलायक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(iv) मोमबत्ती का जलना है-
(a) केवल भौतिक परिवर्तन
(b) केवल रासायनिक परिवर्तन
(c) अकारकीय परिवर्तन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
(v) मैंगनिशियम क्लोराइड का सूत्र होता है-
(a) MgCl2(b) Ma2Cl2
(c) Mgcl2O
(d) MgOCl2
(vi) आत्महत्या की थैली के नाम से जाना जाता है
(a) प्लाज्मा झिल्ली
(b) लाइसोसोम
(c) तेल बूंद
(d) राइबोसोम
(vii) वेग का SI मात्रक है -
(a) m/s
(b) ms
(c) m/s2
(d) m2s
(viii) कोशिका के खोज कर्ता है-
(a) राबर्ट हुक
(b) राबर्ट ब्राउन
(c) लिनीयस
(d) स्वान
प्र.2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए - (1X8=8)
(i) किसी वस्तु का...................... द्रव्यमान तथा गुरुत्वीय त्वरण के
गुणनफल के बराबर होता है।
(ii) कार्य करने
की क्षमता को ………….. कहते हैं।
(iii) हमारे शरीर
में गति के लिए ………………. ऊतक होता है।
(iv) जीवन की मूलभूत इकाई …………………है।
(v) सोडियम का प्रतीक
…………….होता है।
(vi) टिंडल प्रभाव गुण है। …………….विलयन द्वारा प्रदर्शित गुण है ।
(vii) पौधों की पत्तियों में पाए जाने वाले
छिद्र जिनसे गैसों का आदान-प्रदान
होता है ......................................
कहलाते हैं
।
(viii) 1 किलोग्राम भार =............................न्यूटन
।
प्र.3 सही जोड़ियां बनाइए- (1X7=7)
(i) ब्रोमीन (a) आयोडीन
(ii) धंधा रोग (b) जल एवं खनिज लवणों का संवहन
(iii) क्लोरोफिल (c) पत्ती
(iv) फ्लोएम (d) f = ma
(v) केप्लर (e) अधातु
(vi) जोइलम (f) गृहों का गति
संबंधी नियम
(vii) गति का द्वितीय नियम (g) भोज्य पदार्थों का संवहन
प्र. 4. एक शब्द वाक्य में उत्तर लिखिए।
(i) न्यूट्रॉन की खोज किसने की?
(ii) DNA का पूरा नाम लिखिए ।
(ii) कोशिका सिद्धांत किसने दिया ?
(iv) स्थिर अनुपात का नियम किसने प्रस्तुत
किया था ?
(v) त्वरण का SI मात्रक लिखिए ।
(vi) किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा के लिए व्यंजक
लिखिए।
(vii) दाब का मात्राक क्या है ?
प्र.5 गुप्त ऊष्मा किसे कहते है?
अथवा
गर्मियों में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और क्यों ?
प्र.6 तत्व व यौगिक में अंतर लिखिए।
अथवा
धातु और अधातु में दो अंतर लिखिए।
प्र. 7 टिंडल प्रभाव क्या है?
अथवा
भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तनों के दो उदाहरण लिखिए।
प्र.8 रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की दो कमियाँ लिखिए।
अथवा
समस्थानिक एवं समभारिक में अंतर लिखिए।
प्र.9 परमाणु संख्या से क्या आशय है?
अथवा
संयोजकता किसे कहते है ?
प्र.10 रक्त के दो कार्य लिखिए।
अथवा
जाइलम एवं फ्लोएम में दो अंतर लिखिए।
प्र.11 पादप व जंतु कोशिका में दो अंतर लिखिए।
अथवा
न्यूरॉन का नामांकित चित्र बनाइए ।
प्र.12 चाल व वेग में अंतर बताइये।
अथवा
त्वरण किसे कहते हैं? इसका सूत्र एवं मात्रक बताइये ।
प्र.13 संतुलित बल किन्हें कहते हैं?
अथवा
असंतुलित बल किसे कहते हैं?
प्र.14 तेज हवा के चलने से किसी पेड़ के फल/ पत्ते
क्यों गिर जाते हैं?
अथवा
किसी स्थिर वस्तु को कैसे चलाया जा सकता है ?
प्र.15 द्रव्यमान और भार में क्या अंतर है?
अथवा
गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम लिखिए।
प्र.16 पृथ्वी का द्रव्यमान 6×10 24 किलो ग्राम एवं उसकी त्रिज्या 6. 4×106 मीटर है। पृथ्वी के गुरुत्वीय
त्वरण का मान ज्ञात कीजिए ।
अथवा
एक वस्तु का द्रव्यमान 10 किलो है। पृथ्वी पर इसका भार कितना होगा?
प्र. 17 माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का बिजरी घर क्यों
कहते हैं?
अथवा
पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाइये।
प्र.18 हमारे दैनिक जीवन में ऊर्जा का क्या महत्व है?
अथवा
एक किलोवॉट में कितने जूल होते हैं?ज्ञात कीजिए।
प्र. 19 जन्तु कोशिका
का नामांकित चित्र बनाइए।
अथवा
अमीबा अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है?
प्र. 20 डाल्टन के
परमाणु सिद्धांत के प्रमुख बिंदु लिखिए।
अथवा
नि. लि. के सूत्र लिखिए- सोडियम ऑक्साइड, एल्मीनियम
ऑक्साइड,
सोडियम
सल्फाइड एवं कैल्शियम कार्बोनेट
प्र. 21 एक बस की गति 5 सेकण्ड में 80 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती
है। बस का त्वरण ज्ञात कीजिए।
अथवा
एक वस्तु 16मीटर की दूरी 4 सेकंड में तय करती है तथा पुनः 16 मीटर की दूरी
2 सेकेंड में
तय करती है । वस्तु की औसत चाल क्या होगी ?
प्र. 22 अरेखित पेशी का नामांकित चित्र बनाइए।
अथवा
तने की अनुप्रस्थ काट का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए ।
Ok sar
ReplyDelete