एमपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न :
हेलो फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं, आप की अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 23 के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड के भौतिक विज्ञान के कक्षा 12वीं के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न।
यहाँ हम आपके अध्याय 1 से अध्याय 12 के सभी अध्यायों के महत्वपूर्ण प्रश्न देखेंगे , जो की एमपी बोर्ड द्वारा जारी ब्लूप्रिन्टऔर REDUCED सिलेबस के आधार पर हैं । सभी प्रश्नों को आप अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए Complete कर लीजिए ।
यदि आपने अर्द्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस नहीं देखा है , तो इसे देखने के लिए यहां क्लिक करें- 👇👇👇
इससे आप सभी विषयों का सिलेबस देख सकते हैं।
कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान अर्द्धवार्षिक परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न 2022 -23 : यहाँ नीचे आपके लिए सभी प्रश्न चैप्टरवाइज दिए गए हैं -
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022 - 23
कक्षा - 12 वीं
विषय - भौतिक शास्त्र (महत्वपूर्ण प्रश्न)
इकाई 1 - स्थिर विद्युत
अध्याय 1 विद्युत आवेश तथा क्षेत्र
अध्याय 2 विद्युत धारिता तथा विभव
अध्याय 1
महत्वपूर्ण प्रश्न: (2 - अंकीय प्रश्न)
प्रश्न 1: आवेश का क्वाण्टीकरण किसे कहते हैं?
प्रश्न 2: आवेश संरक्षण क्या है?
प्रश्न 3: एक कूलाॅम आवेश को परिभाषित कीजिए ।
प्रश्न 4: विद्युत संबंधी कूलाॅम का नियम लिखिए -
प्रश्न 5: विद्युत क्षेत्र रेखाओं के गुण लिखिए -
प्रश्न 6: विद्युत फ्लस्क किसे कहते हैं ?
प्रश्न 7: विद्युत द्विध्रुव किसे कहते हैं?
3 अंकीय प्रश्न -
प्रश्न 1: चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं और विद्युत क्षेत्र रेखाओं में कोई तीन अंतर लिखिए -
प्रश्न 2: किसी बिंदु आवेश Q के कारण उससे r की दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए ।
प्रश्न 3: गाॅस की प्रमेय को सिद्ध कीजिए ।
प्रश्न 4: स्थिर विद्युत के अंतर्गत कूलाॅम का नियम लिखिए तथा व्याख्या कीजिए ।
प्रश्न 5: विद्युत प्रेरण किसे कहते हैं? प्रेरण विधि द्वारा किसी वस्तु को कैसे आवेशित किया जाता है ?;
अध्याय 2
महत्वपूर्ण प्रश्न:-( 2 अंकीय प्रश्न )
प्रश्न 1: समविभव पृष्ठ किसे कहते हैं?
प्रश्न 2: पृथ्वी के विभव को शून्य क्यों माना जाता है?
प्रश्न 3: किसी चालक की विद्युत धारिता से आप क्या समझते हैं?
3 - अंकीय प्रश्न
प्रश्न 1: किसी विद्युत क्षेत्र में एक परावैद्युत रख देने पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्यों घट जाती है ?
प्रश्न 2: समविभव पृष्ठ की 4 विशेषतायें लिखिए ।
प्रश्न 3: समांतर क्रम/श्रेणी क्रम में जुडे संधारित्रों की तुल्य धारिता के लिये व्यंजक प्राप्त कीजिये ।
इकाई 2 - धारा विद्युत
अध्याय 3 - विद्युत धारा
अध्याय 3 -
महत्वपूर्ण प्रश्न ( 2 अंकीय प्रश्न )
प्रश्न 1: ओह्म का नियम लिखिए ।
प्रश्न 2: यदि n सेल जिनके लिये विद्युत वाहक बल E व आंतरिक प्रतिरोध r है समांतर क्रम में जोडे जाये तो, emf और आंतरिक प्रतिरोध लिखिए।
प्रश्न 3: व्हीटस्टोन सेतु क्या है? इसका सिद्धांत समझाइये ।
3 अंकीय प्रश्न -
प्रश्न 1: किरचाॅफ के नियम लिखिए। तथा उनकी व्याख्या कीजिये ।
प्रश्न 2: व्हीटस्टोन सेतु का विद्युत आरेख खींचिए । इसका सिद्धांत समझाइये, तथा इसके संतुलन के लिये आवश्यक प्रतिबंध निगमित कीजिये ।
प्रश्न 3: अनुगमन वेग और धारा घनत्व में संबंध स्थापित कीजिये।
प्रश्न 4: प्रतिरोध और प्रतिरोधकता में अंतर लिखिए ।
प्रश्न 5: किसी चालक का प्रतिरोध किन - किन कारकों पर निर्भर करता है?
प्रश्न 6: सेल के विद्युत वाहक बल और विभवांतर में अंतर स्पष्ट करें ?
प्रश्न 7: 10V विद्युत वाहक बल वाली बैटरी जिसका आंतरिक प्रतिरोध 3 ओह्म है, किसी प्रतिरोधक से संयोजित है, यदि परिपथ में धारा का मान 0.5 A हो तो प्रतिरोधक का प्रतिरोध क्या है ?
इकाई 3 - धारा के चुम्बकीय प्रभाव एवं चुम्बकत्व
अध्याय 4 - गतिमान आवेश एवं चुम्बकत्व
अध्याय 5 - चुम्बकत्व एवं द्रव्य
अध्याय 4
महत्वपूर्ण प्रश्न ( 2 अंकीय प्रश्न )
प्रश्न 1: एम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए ।
प्रश्न 2: चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई 2 गुण लिखिए ।
प्रश्न 3: लोरेंज बल के आधार पर चुंबकीय क्षेत्र (B) के मात्रक को परिभाषित कीजिये ।
प्रश्न 4: अमीटर और वोल्टमीटर में कोई दो अंतर लिखिए ।
प्रश्न 5: बायोसेवर्ट का नियम लिखिए।
प्रश्न 6: एम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए, तथा इसे बायोसेवर्ट नियम से व्यूत्पन्न कीजिए।
प्रश्न 7: शण्ट क्या है ? इससे होने वाले लाभ तथा हानियों के बारे में बताइये ।
अध्याय 5
महत्वपूर्ण प्रश्न ( 2 अंकीय प्रश्न )
प्रश्न 1: एक समान चुंबकीय क्षेत्र में कार्य करने वाले बल युग्म के आघूर्ण का व्यंजक ज्ञात कीजिये ।
प्रश्न 2: अनुचुंबकीय , प्रतिचुंबकीय तथा लोहचुंबकीय पदार्थाें के दो - दो उदाहरण दीजिये -
प्रश्न 3: चुम्बकत्व के अंतर्गत कूलाॅम के व्युत्क्रम वर्ग का नियम लिखिए। तथा इसकी सहायता से एकांक ध्रुव को परिभाषित कीजिये ।
इकाई 4 - विद्युत चुम्बकीय प्रेरण एवं प्रत्यावर्ती धारा
अध्याय - 6 विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
अध्याय - 7 प्रत्यावर्ती धारा
अध्याय 6
महत्वपूर्ण प्रश्न ( 2 अंकीय प्रश्न)
प्रश्न 1: विद्युत चुम्बकीय प्रेरण किसे कहते हैं?
प्रश्न 2: फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण संबंधी नियम लिखिए।
प्रश्न 3: लेंज का नियम लिखिए ।
प्रश्न 4: स्वप्रेरण और अन्योन्य प्रेरण में अंतर लिखिए ।
प्रश्न 5: प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का नामांकित चित्र बनाइये ।
प्रश्न 6: स्वप्रेरण किसे कहते हैं?
प्रश्न 7: फ्लेमिंग का दायें हाथ का नियम लिखिए ।
प्रश्न 8: एक हेनरी मात्रक को परिभाषित कीजिये ।
प्रश्न 9: अन्योन्य प्रेरण किसे कहते हैं? समझाइये।
महत्वपूर्ण प्रश्न ( 5 अंकीय )
प्रश्न 1: स्वप्रेरकत्व क्या है? एक लंबी परिनालिका के स्वप्रेरकत्व का व्यंजक निगमित कीजिये ।
प्रश्न 2: एक समतल वृत्ताकार कुण्डली के स्वप्रेरकत्व के लिए, व्यंजक स्थापित कीजिये। इसका मान किन कारकों पर निर्भर करता है?
प्रश्न 3: डायनेमो क्या है? प्रत्यावर्ती धारा डायनेमो का सिद्धांत एवं संरचना का वर्णन रेखा चित्र सहित कीजिये।
अध्याय 7
महत्वपूर्ण प्रश्न ( 2 अंकीय प्रश्न)
प्रश्न 1: प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर लिखिए ।
प्रश्न 2: प्रत्यावर्ती धारा से विद्युत अपघटन क्यों नहीं होता है?
प्रश्न 3: गुणता गुणांक फ क्या है? इसके लिये सूत्र लिखिए ।
महत्वपूर्ण प्रश्न (5 अंकीय प्रश्न )
प्रश्न 1: ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं के आधार पर कीजिए-
1.नामांकित चित्र 2. सिद्धांत 3. परिणमन अनुपात का सूत्र 4. उर्जा के क्षय के कारण, तथा इसे कम करने के उपाय।
प्रश्न 2: ए.सी. परिपथ में संधारित्रों के प्रतिघात से क्या तात्पर्य है? इसका व्यंजक प्राप्त कीजिये ।
प्रश्न 3: ए.सी. परिपथ में प्रेरक के प्रतिघात से क्या तात्पर्य है? इसका व्यंजक प्राप्त कीजिये ।
प्रश्न 4: ए.सी. परिपथ के लिये प्राप्त कीजिये
Pav = V rms x I rms x cos
इकाई 5 - विद्युत चुम्बकीय तरंगें
अध्याय 8
महत्वपूर्ण प्रश्न (केवल 1 अंकीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जायेगें)
Click to View👇👇
Class 12th Biology अर्द्धवार्षिक परीक्षा महत्तवपूर्ण प्रश्न
इकाई 6 - प्रकाशिकी (किरण एवं तरंग) एवं प्रकाशिक यंत्र
अध्याय 9 किरण प्रकाशिकी
अध्याय 10 तरंग प्रकाशिकी
अध्याय 9
महत्वपूर्ण प्रश्न ( 2 अंकीय प्रश्न )
प्रश्न 1: पूर्ण आंतरिक परावर्तन किसे कहते हैं? इसके लिए आवश्यक शर्तें लिखिए ।
प्रश्न 2: क्रांतिक कोण किसे कहते हैं?
प्रश्न 3: एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 16 सेमी. है, इसकी फोंकस दूरी ज्ञात कीजिए ।
प्रश्न 4: सरल सूक्ष्मदर्शी द्वारा प्रतिबिंब निर्माण का आरेख बनाकर उसके दो उपयोग व दोष लिखिए ।
महत्वपूर्ण प्रश्न ( 3 अंकीय प्रश्न )
प्रश्न 1 एक किसी अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी f और वक्रता त्रिज्या r मे सबंधं स्थापित कीजिए।
प्रश्न 2 पूर्ण आतंरिक परावर्तन क्या है ? चित्र बनाकर समझाइये व इसकी शर्तें भी लिखिये।
प्रश्न 3 लेंस की क्षमता को परिभाषित कीजिएए एवं इसका मात्रक लिखिए।
प्रश्न 4 अपवर्तक दूरदर्शी और परावर्तक दूरदर्शी में अंतर लिखिए।
महत्वपूर्ण प्रश्न 5 अंकीय -
प्रश्न 1 गोलीय दर्पण के लिए दर्पण सूत्र स्थापित कीजिये।
प्रश्न 2 लैंस निर्माता का सूत्र स्थापित कीजिये।
प्रश्न 3 सरल सुक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए जबकि अंतिम प्रतिबिम्ब.
1.अनंत पर बने
2. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दुरी पर बने
प्रश्न 4 संयुक्त सुक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिएए जबकि अंतिम प्रतिबिम्ब.
1. अनंत पर बने
2. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दुरी पर बने।
अध्याय 10 तरंग प्रकाशिकी
महत्वपूर्ण प्रश्न 2 अंकीय -
प्रश्न 1 व्यतिकरण क्या होता है? इसका एक उदाहरण लिखिए।
प्रश्न 2 प्रकाश तरंगों के अध्यारोपण का सिध्दांत लिखिए।
प्रश्न 3 प्रकाश तरंगों की अपेक्षा ध्वनि तरंगे अधिक विवर्तित होती हैं क्यों ?
महत्वपूर्ण प्रश्न 3 अंकीय
प्रश्न 1 हाइगेन के द्वितीयक तरंगिकाओं के सिद्धांत को समझाइये
प्रश्न 2 व्यतिकरण क्या है? इसकी शर्तें लिखिये।
प्रश्न 3 हाइगेन के तरंग सिद्धांत के अभीग्रहितो को लिखिए।
महत्वपूर्ण प्रश्न 5 अंकीय -
प्रश्न 1 हाइगेन के दवितीयक तरंगिकाओं के सिद्धात के आधार पर परावर्तन और अपवर्तन के नियमों की घटना की व्याख्या कीजिए ।
प्रश्न 2 यंग के दविस्लिट प्रयोग में व्यतिकरण चित्र पर क्या प्रभाव पडेगा ,यदि
1- यदि दोनों स्लिटों के बीच की दूरी बढ़ा दी जाये।
2-स्त्रोत को स्लिटों की ओर सरकाया जावे
3- पर्दे को स्लिटों से दूर हटाया जाये।
4- दोनों स्लिटों की चौड़ाई बढ़ाई जाये
5- एक वर्णी स्त्रोत को श्वेत प्रकाश स्त्रोत से प्रतिस्थापित किया जावे।
6-एकवर्णी स्त्रोत को दूसरे कम तरंगदैर्ध्य वाले एकवणी स्त्रोत से प्रतिस्थापित किया जावे ।
Is ka answer wala pdf bhejo send Karo
ReplyDelete