class 12th Business studies half yearly paper 2023 mp board II कक्षा 12 व्यवसाय अध्ययन अर्द्धवार्षिक पेपर 2023 एमपी बोर्ड फूल सोल्यूशन



अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23

        कक्षा-12वीं

विषय- व्यवसाय अध्ययन

समय-3 घंटे        पूर्णांक- 80




निर्देश-


(1) सभी प्रश्न अनिवार्य है ।

(2) प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। जिसके लिए (1X32=32 ) अंक निर्धारित है ।

( 3 ) प्रश्न क्रमांक 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न 02 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है।

(4) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है।

(5) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का है । शब्द सीमा 120 शब्द है।




प्र. 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए-06

(i)निम्नलिखित में से कौन सा कार्य प्रबंध कार्य नहीं है-

(a) नियोजन

(b) नियुक्तिकरण

(c) सहकारिता

(d) नियंत्र


(ii) नियोजन के तत्व हैं-

(a) लक्ष्य एवं उद्देश्य

(b) नीतिया

(d) उपरोक्त सभी

(c) नियम



(iii) निम्न में से कौन-सा अन्तरण तत्व नहीं हैं-

(a) उत्तरदेयता

(b) अधिकार

(c) उत्तरदायित्व

(d) अनौपचारिक संगठन




(iv) निम्न में से कौन से / कौन सा नियुक्ति प्रक्रिया का चरण नहीं है-

(a) मानव शक्ति आवश्यकता का आकलन 

(b) भर्ती

(c) आवेदकों के चयन में से

(d) विकेन्द्रीकरण


(v) निर्देशन में सम्मिलित हैं-


(a) मार्गदर्शन एवं परामर्श

(b) कुशल नेतृत्व

(c) अभिप्रेरण

(d) सभी


(vi) नियंत्रण संबंधित है-

(a) परिणाम से

(b) कार्य से

(c) एक समान परिणामों से

(d) उपरोक्त सभी


प्र. 2   रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- 07

(i) प्रबन्ध का सबसे पहला कार्य.................................है । 


(ii) फेयोल के सिद्धांत विशेष परिस्थितियों में लागू होते हैं, जबकि टेलर के  सिद्धांत.........................................होते हैं।

(iii) व्यावसायिक पर्यावरण सदैव..............................रहता है।

(iv) डेविस के अनुसार संगठन मूलतः.........................का एक समूह है।

(v) प्रशिक्षण एक................................प्रक्रिया है।

(vi) नियंत्रण से .........................एवं..........................के विचलन का ज्ञान होता है।

(vii) वित्तीय प्रबंध सामान्य प्रबंध की...................................है ।


प्र. 3    सही जोडियाँ बनाइये-06

(i) साक्षात्कार                         (a) मौखिक जांच

(ii) कार्य का प्रशिक्षण             (b) संदेश प्राप्त करना

(iii) आदेश की एकता            (c) दीर्घकालीन

(iv) सम्प्रेषण की प्रतिपुष्टि        (d) द्वितीयक बाजार में

(v) स्थाई पूंजी                         (e) पर्यवेक्षक

(vi) प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय का स्थान            (f) प्रभावी प्रशासन


प्र. 4 सत्य / असत्य का चयन कीजिए  06

(i) संगठन का दूसरा नाम प्रबंध है। 

(ii) फेयोल का खनन इंजीनियर था, जबकि टेलर एक मैकेनिकल इंजीनियर । 

(iii) औपचारिक एवं अनौपचारिक संगठन में कोई अंतर नहीं होता है।

(iv) नियुक्तिकरण को प्रबंधन का कार्मिक फलन भी कहते हैं।

(v) पर्यवेक्षक अपने अधीनस्थों के कार्य निश्पादन में आने वाली समस्याओं को दूर करता है।

(vi) पूंजी बाज़ार एक संगठित बाजर होता है।



प्र. 5  एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए -07

(i) श्रमिकों द्वारा किस स्थिति में अधिक पारिश्रमिक की मांग की जाती है?

(ii) प्रबंध के सिद्धांत कहां-कहां लागू होते हैं?

(iii) नीतियां क्यों बनाई जाती हैं?

(iv) योजनायें किसके द्वारा लागू की जाती है?

(v) वित्तीय नियोजन का हृदय किसे कहा जाता है ?

(vi) स्टॉप वॉच का प्रयोग वैज्ञानिक प्रबंध के किस सिद्धांत के अर्न्तगत किया जाता है?

(vii) निवेशकों के हितों की रक्षा और सुरक्षा के लिये कौन-सा संगठन बनाया गया  है?



प्र. 6 प्रबन्ध की एक परिभाषा दीजिए। 02
अथवा
समन्वय का अर्थ लिखिए।
प्र. 7 पेशे की दो विशेषतायें लिखिए। 02
अथवा
सिनर्जी प्रभाव क्या होता है?

प्र. 8 व्यावसायिक पर्यावरण को परिभाषित कीजिए। 02
अथवा
आर्थिक पर्यावरण के कोई दो घटकों के नाम लिखिए।
प्र. 9 सामाजिक पर्यावरण के किन्हीं दो पहलुओं के नाम लिखिए। 02
अथवा
व्यावसायिक पर्यावरण की कोई दो विशेषताओं को लिखिए।
प्र. 10 नियोजन से क्या आशय है? 02
अथवा
नियोजन की दो सीमायें लिखिये।
प्र. 11 नियोजन के कोई दो उद्देश्य लिखिए। 02
अथवा
विधि से क्या आशय है?
प्र. 12 बजट का अर्थ लिखिए। 02
अथवा
नीतियां क्या होती हैं?
प्र. 13 अधिकार अंतरण के तत्वों को लिखिए। 02
अथवा
संगठन की कोई दो विशेषतायें लिखिए।
प्र. 14 औपचारिक एवं अनौपचारिक संगठन में दो अंतर लिखिए। 02
अथवा
विभागीय संगठन एवं कार्यात्मक संगठन में दो अंतर लिखिए।
प्र. 15 निर्देशन की दो विशेषतायें लिखिए। 02
अथवा
निर्देशन के तत्व लिखिए । कोई - 2
प्र. 16 निर्देशन के कार्य बताइये। 03
अथवा
औपचारिक एवं अनौपचारिक सम्प्रेषण में अंतर लिखिये।
प्र. 17 नियंत्रण के उद्देश्य समझाइये। 03
अथवा
नियंत्रण की सीमाओं की विवेचना कीजिये।
प्र. 18 वित्तीय नियोजन की विशेषतायें लिखिये । 03
अथवा
कार्यशील पूंजी की विशेषतायें लिखिये।
  
प्र. 19 सेबी की स्थापना क्यों की गई? इसके विकास कार्यों का उल्लेख कीजिए। 03
अथवा
प्राथमिक बाजार एवं द्वितीयक पूंजी बाजार में अंतर लिखियं।
प्र. 20 नियोजन निर्णय को किस तरह सरल बनाता है? 04
अथवा
‘‘नियोजन सर्वव्यापी है?’’ इस कथन की व्याख्या कीजिए। 04
प्र. 21 नियमों तथा नीतियों में अंतर लिखिये ।
अथवा
नियोजन का महत्व समझाइए।
प्र. 22 भर्ती और चयन दोनों एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं? 04
अथवा
कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।
प्र. 23 वैज्ञानिक प्रबंध के लाभ/गुण लिखिए । 04
अथवा
वैज्ञानिक प्रबंध का अर्थ लिखिए एवं इसकी दो विशेषतायें लिखिए।



PDF DOWNLOAD

DOWNLOAD

................................


















































Jankari Teach

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post