MP Board Final Exam Time Table 2023 | एमपी बॉर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल जारी यहाँ से करें डाउनलोड | mp board final exam date 2023 class 12

MP Board Final Exam Time Table 2023: 

मध्य प्रदेश बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल एमपी बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है । आप सब पहले से ही जानते हैं कि एमपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 1 दिसंबर से निश्चित की गई थी,उसके बाद उन्हें आगे बढ़ाकर जनवरी में कर दिया गया है अब आपकी वार्षिक  परीक्षा यानी की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल भी एमपी बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है। 



खास बात यह है कि एमपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार अर्धवार्षिक परीक्षाएं जनवरी के माह यानी नए वर्ष में होंगी।  विद्यार्थियों को लगातार तीन परीक्षाओं का भार झेलना पड़ सकता था, क्योंकि अर्द्धवार्षिक के बाद प्री बॉर्ड और फाइनल बोर्ड परीक्षा ली जाती थी लेकिन इस वर्ष  विद्यार्थियों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद  सीधे ही final board परीक्षा देनी होगी । 

सूत्रों के मुताबिक इस बार सत्र 2022-23 में आपकी प्रीबोर्ड परीक्षा नहीं होगी । शिक्षकों के तबादले होने की वजह से अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का सिलेबस भी पूरा नहीं हुआ है।  इसकी वजह से अर्धवार्षिक परीक्षा जनवरी में की गई और अब आपकी प्री बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी और उसके बाद डायरेक्ट ही  मार्च 2023 में आपकी बोर्ड परीक्षा ली जाएगी । 

यहां पर आपका कक्षा दसवीं और बारहवीं का बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल दिया गया है, जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे युटुब चैनल पर जा कर दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं।

VIDEO देखें 

PDF download करने के लिए आप यहॉं दी गई लिंक CLICK करिए और डोनलोड  कर लीजिए । 






आपके सवाल : 

mp board final exam date 2023 class 12

mp board exam date 2023

mp board exam date 2023 class 10

mp board final

mp board ba final result

mp board 12th exam date 2023

mp board exam time table 2022

mp board exam time table 2022 class 10

mp board exam time table 2023 class 12

mp board exam time table 2023 class 12th

mp board 10th exam time table 2022

mp board quarterly exam time table 2022

mp board trimasik exam time table 2022

mp board final exam date 2022

mp board supplementary exam time table 2022

Jankari Teach

1 Comments

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post