Class 10th Social Science ardhvarshik paper 2022-23 mp board/कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान अर्द्धवार्षिक पेपर 2023 एमपी बोर्ड Full Solution


कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान अर्द्धवार्षिक पेपर 2023 एमपी बोर्ड | कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान का पेपर | Class 10th Social science half yearly paper 2023 mp board

class 10th ardhväarshik paper 2023 mp board,class 10th ardhvaarshik paper,9th ardhvaarshik paper 2023 maths,class 10 ardhvaarshik paper,class 10 ardhvarshik paper hindi, ninth class ardhvaarshik paper,ninth class ardhvaarshik paper 2023,class ninth ka ardhvaarshik paper 2023,class 10th ardhvaarshik paper english 2023-24,class 10th ardhvaarshik samajik vigyan ka paper

Class 10th Social Science ardhvarshik paper 2023  mp board

हैलो दोस्तों आपकी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए आज हम लेकर के आए हैं आपके लिए कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान का अर्द्धवार्षिक के लिए Question  पेपर इस पेपर में आपके सभी प्रश्न हैं । चूँकि आपकी परीक्षा में 23 प्रश्न पूछे जाने हैं, जो की 75 नंबर का होगा । 

यदि आप अपने पेपर में अच्छा marks लाना चाहते हैं ,तो  इस पेपर के सभी प्रश्नों को कम्प्लीट जरूर कर लेना ताकि आप अपने Exam में अच्छा  स्कोर कर पाए ।



अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023

        कक्षा 10 वीं

विषय - सामाजिक विज्ञान (SET B)

समय - 3 घण्टे           पूर्णांक –75

निर्देश-(1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
(2) प्रश्न क्र. 1 से 5 तक के लिए 30 अंक आवंटित हैं,जिनके लिए (1X6=6) अंक हैं। 
(3) प्रश्न क्र. 6 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का हैं ,जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है ।
(4) प्रश्न क्र.18 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का हैं ,जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
(5)प्रश्न क्र. 21 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का हैं,जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है ।

प्र. 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1X6=6)

(i) निम्नलिखित में से स्थाई वनों का सर्वाधिक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है-

(a) राजस्थान (b) पंजाब (c) उड़ीसा (d) मध्यप्रदेश

(ii) हीराकुंड परियोजना किस नदी पर बनाई गई है-

(a) गगा नदी (b) यमुना नदी (c) महानदी (d) नर्मदा नदी

(iii) फ्रेड्रिक सारयू कलाकार थे-

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) फ्रांस (c) स्वीट्जरलैंड (d) आयरलैंड

(iv) एशिया को यूरोप और उत्तरी अफ्रीका से जोड़ने वाले मार्गों को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) एशियन मार्ग (b) सिल्क मार्ग (c) अफ्रीका मार्ग (d) व्यापार ।

(v) यूरोपीय संघ का मुख्यालय है-

(a) भारत (b) पाकिस्तान (c) जापान (d) बेल्जियम

(vi) जी.डी.पी. का पूरा नाम क्या है ?

(a) सकल घरेलू उत्पाद (b) सकल डेयरी उत्पाद

(c) बड़ी विकास योजना (d) बड़े घरेलू उत्पाद



प्र. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (1X6=6)

(i) ....................गेहूँ का प्रति हैक्टर सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ।

(ii) जल परिवहन देश का सबसे .............................परिवहन का साधन है ।

(iii) भारत छोड़ो आन्दोलन में शुरू……………………….....…..हुआ ।

(iv) जब एक धर्म के विचारों को दूसरे से श्रेष्ठ माना जाता है,.......उसे कहते हैं ।

(v) कृषि क्षेत्र क्षेत्र के अंतर्गत ...................................................आता है ।

(vi) प्रच्छिन्न / छिपी बेरोजगारी................................. क्षेत्र में पाई जाती है ।

प्र. 3 सही जोड़ियाँ बनाइये - (1X6=6)

(i) चिपको आंदोलन (a) जमशेदपुर

(ii) सरदार सरोवर बांध (b) 1919

(iii) रोलेक्ट ऐक्ट (c) नर्मदा नदी

(iv) पहला लौह इस्पात संयंत्र (d) वन कटाई कार्यक्रम

(v) भारतीय संविधान (e) प्राथमिक क्षेत्र

(vi) मछली पालन (f) पंथ निरपेक्ष


प्र. 4 सत्य/असत्य का चयन कीजिए- (1X6=6)

(i) जल एक नवीकरण संसाधन है।

(ii) मणिपुर में स्थानान्तरित कृषि को पामलू कहा जाता है ।

(iii) नेपोलियन का पतन 1813 में हुआ।

(iv) 5 फरवरी 1922 को चौरी-चौरा की घटना हुई।

(v) सूरत बंदरगाह महाराष्ट्र में स्थित है।

(vi) संविधान द्वारा 22 भाषाओं को सातवीं अनुसूची में रखा गया हैं।

प्र. 5. एक शब्द या वाक्य में उत्तर लिखिए - (1X6=6)

(i) छोटा नागपुर क्षेत्र की जनजातियाँ किसकी पूजा करती है ?

(ii) जी-77 (G-77) क्या हैं?

(iii) नाटो का मुख्यालय कहाँ है ?

(iv) भारत में कौन सी शासन प्रणाली है ?

(v) वस्तु विनिमय का अर्थ लिखिए ।

(vi) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी का नाम लिखिए ।


प्र. 6 मरुस्थलीय मिट्टी व जलोढ़ मिट्टी में कोई दो अंतर लिखिए । (2)

अथवा बांगर मिट्टी और खादर मिट्टी में दो अंतर लिखिए।

प्र. 7 मृदा अपरदन किसे कहते हैं ? मृदा अपरदन के कोई दो कारण लिखिए। (2)

अथवा संसाधन किसे कहते हैं

प्र. 8 नवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित समझाइए। (2)

अथवा जलोढ़ मृदा की कोई दो विशेषताएँ लिखिए।

प्र. 9 मृदा परिच्छेदिका का नामांकित चित्र बनाइए । (2)

अथवा रोपण कृषि की कोई चार फसलों के नाम लिखिए।

प्र. 10 स्थानांतरित कृषि से क्या तात्पर्य है ? (2)

अथवा रबी और खरीफ की फसलों के चार-चार उदाहरण (फसलों के नाम)लिखिए।

प्र. 11 कृषि पर आधारित उद्योगों को उदाहरण सहित समझाइए । (2)

अथवा भारतीय कृषि की दो समस्याएँ लिखिए

प्र. 12 आयात शुल्क (Tariff) से क्या आशय हैं? (2)

अथवा चोरी-चोरी हत्याकाण्ड क्या था?

प्र. 13 वीटो (निषेधाधिकार) का क्या अर्थ है? (2)

अथवा बहुराष्ट्रीय कम्पनी या बहुराष्ट्रीय नियम का क्या अर्थ है ?

प्र. 14 वैश्वीकरण का क्या अर्थ है ? (2)

अथवा अफीम युद्ध का क्या अर्थ है ?

प्र.15 औद्योगिक उत्पादन किसे कहते है? (2)

अथवा जॉबर कौन थे?

प्र. 16 मनरेगा का पूरा नाम क्या है ? (2)

अथवा प्राथमिक क्षेत्र में क्या-क्या आता है ?

प्र. 17 मुद्रा के तीन कार्य लिखिए । (2)

अथवा विश्व व्यापार संगठन क्या है?

प्र. 18 पारिस्थितिक तंत्र क्या है ? वन पारिस्थितिक तंत्र की उपयोगिता बताइए। (3)

अथवा भारत में वन संरक्षण के कोई तीन उपाय लिखिए।

प्र. 19 समवर्ती सूची क्या है ? समझाइए । (3)

अथवा ग्राम पंचायत के कार्यों का वर्णन कीजिए।

प्र. 20 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तीन कार्य लिखिए। (3)

अथवा स्वयं सहायता समूह के तीन कार्य लिखिए।

प्र. 21 गठबंधन सरकार किसे कहते हैं ? समझाइए । (4)

अथवा राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य लिखिए ।

प्र. 22 जलियावाले बाग पर टिप्पणी लिखिए। (4)

अथवा भारत छोड़ों आन्दोलन की व्याख्या कीजिए।

प्र. 23 भारत के मानचित्र में निम्न के प्रमुख कोयला खनिज उत्पाक के क्षेत्र को

दर्शाइए- (4)

(a) झरिया (b) रानीगंज (c) सिंगरोली (d) कोरबा

अथवा भारत में मानचित्र में निम्न के प्रमुख खनिज उत्पादक क्षेत्र को दर्शाइए-

(a) हजारीबाग (b) सिंहभूमि (c) खेतड़ी (d) बालाघाट

PDF DOWNLOAD
DOWNLOAD

.......................................



















Jankari Teach

1 Comments

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post