Class 11th Biology half yearly Paper 2023 MP Board | कक्षा 11 वीं जीवविज्ञान अर्द्धवार्षिक पेपर एमपी बोर्ड 2023

Class 11th Half Yearly Question Papers PDF 2023 Biology

MP Board Class 11th biology Ardhvarshik Paper कैसा आएगा , उसमें यहां बताए गए सभी निर्देश लिखे हुए होंगे जिनको आपको पालन करना होगा इसके साथ ही आपको यहां पर यह भी बताया जाएगा कि MP Board Half Yearly biology Paper Pattern के अंतर्गत आपको प्रश्नों को कैसे हल करना है और कौन सा प्रश्न कितने नंबर का है. अगर आप भी Class 11 Half Yearly Question Papers PDF 2023 English Download करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर class 11th Biology half yearly question papers pdf 2023-23 प्रदान करने वाले हैं. साथ ही सभी प्रश्नों का हल भी मैं यूट्यूब पर दे दिया है टो आप विडिओ भी देख सकते हैं। 

MP Board Half yearly Class 11th Biology Paper


अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23

                कक्षा 11वीं

        विषय- जीवविज्ञान


समय - 3 घण्टे पूर्णांक - 70

निर्देश –(1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।

(2) प्रश्न क्र. 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न में (1X7=7) अंक निर्धारित हैं।

(3) प्रश्न क्र. 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है।

(4) प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।

(5) प्रश्न क्र. 17 प्रश्न 4 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।

(6) प्रश्न क्र. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है।
 

प्र 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए- 07

(i) द्विनामाकरण पद्धति के प्रतिपादक कौन थे-

(अ) चार्ल्स डार्विन (ब) डार्विन

(स) बैंथम व हुकर (द) कैरोलस लीनियस

(ii) दलहनी पौधों की जड़ों की ग्रंथियों में पाए जाने वाले जीवाणु का नाम लिखिए जो नाइट्रोजन स्थिरीकरण में भाग लेता है-

(अ) राइजोबियम (स) क्लोरोबियम

(ब) क्लॉस्ट्रीडियम (द) एजरोंवेक्टर

(iii) पादप जगत के उभयचर होते हैं-

(अ) शैवाल (ब) ब्रायोफाइटा

(द) उत्प्लावी पौधें (स) थैलोफाइटा

(iv) संघ एनेलिडा के प्राणियों में उत्सर्जन किस रचना द्वारा होता है-

(अ) पेरापोडिया द्वारा (ब) नेफिडिया द्वारा

(स) सीटी द्वारा (द) क्लाइटेलम द्वारा

(v) श्वसन मूल पाई जाती है-

(अ) राइजोफोरा में (ब) बरगद में

(स) मक्का में (द) गेहूँ में

(vi) रॉबर्ट ब्राउन ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की-

(अ) केन्द्रक (ब) केन्द्रिका

(स) कोशिकाद्रव्य (द) प्लाज्मा झिल्ली

(vii) 'कॉसिंग ओवर' किस अवस्था में होता है-

(अ) लेप्टोटीन (ब) जाइगोटीन

(स) पैकेटीन (द) डिप्लोटीन
 

प्र. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- 07

(i) व्हिटेकर ने अपने वर्गीकरण में------------- को सम्मिलितनहीं किया है।

(ii) शैवालों की कोशिका भित्ति--------------------------- से बनी होती है।

(iii) -----------------------------को कोशिका का ऊर्जा घर कहा जाता है।

(iv) -------जीवित कोशिका में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला घटक है।

(v) C3 चक्र को------------------------------ के नाम से भी जाना जाता है।

(vi) ------------------हार्मोन का उपयोग फलों को पकाने में किया जाता है।

(vii) मछलियों में श्वसन के----------------------------------- द्वारा होता है।
 

प्र. 3 सही जोड़ियां बनाइए- 07

(i) हीमोग्लोबिन (a) प्लेटीहेलमिनंथिज

(ii) कीटभक्षी पौधा (b) भोजन का परिवहन

(iii) ज्वाला कोशिकाएं (c) O2 परिवहन

(iv) दालें (d) घटपर्णी

(v) फ़्लोयम (e) फाबेसी

(vi) श्लीडेन एवं श्वान (f) एनिलिडा

(vii) केचुआ (g) कोशिका सिद्धांत


प्र. 4 एक शब्द या वाक्य में उत्तर लिखिए । 07

(i) ICBN का पूरा नाम क्या है?

(ii) पाँच जगत वर्गीकरण किस वैज्ञानिक द्वारा दिया गया?

(iii) प्राय: स्टोमेटा पत्तियों की किस सतह पर उपस्थित होते है?

(iv) PPLO का पूरा नाम लिखिए।

(v) प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कहाँ संपन्न होती है?

(vi) क्रेब चक्र को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?

(vii) एक स्वस्थ मनुष्य में प्रतिमिनिट कितनी बार श्वसन होता है ।
 

प्र. 5 द्वी-नामाकरण पद्धति क्या है? 02

अथवा

प्रिओन्स क्या है?

प्र. 6 ब्रायोफाइटा को पादप जगत का जलस्थल चर क्यों कहा जाता है? 02

अथवा

खुले परिसंचरण तंत्र तथा बंद परिसंचरण तंत्र में दो अंतर लिखिये।

प्र. 7 पौधे में जड़ के 2 कार्य लिखिए । 02

अथवा

विभज्योतक ऊतक को परिभाषित कीजिए ।

प्र. 8 उपास्थि व अस्थि में कोई दो अंतर लिखिए । 02

अथवा

केंचुए को किसानों का मित्र क्यों कहा जाता है?

प्र. 9 प्रोकैरियोटिक कोशिका से आप क्या समझते हैं? 02

अथवा

कोशिका भित्ति के दो कार्य लिखिए।

प्र. 10 पेप्टाइड बंध किसे कहते हैं? 02

अथवा

न्यूक्लियोटाइड क्या है? न्यूक्लियोटाइड कितने प्रकार के होते हैं?

प्र. 11 प्रकाश संश्लेषण को परिभाषित कीजिए। 02

अथवा

ऑक्सिन हार्मोन के तीन कार्य लिखिए।

प्र. 12 मानव में होने वाले श्वसन संबंधी दो रोगों के नाम लिखिए ? 02

अथवा

निः श्वसन किसे कहते है?

प्र. 13 जीवाणु भोजी का नामांकित चित्र बनाइए। 03

अथवा

कॉर्डेटस एवं नॉन कार्डेटस में तीन अंतर लिखिये।

प्र. 14 सरल पत्ती व संयुक्त पत्ती में कोई तीन अंतर लिखिए। 03

अथवा

एकबीजपत्री पौधे के तने की आंतरिक संरचना का नामांकित चित्र बनाइए।

प्र. 15 पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए। 03

अथवा

समसूत्री व अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन में कोई तीन अंतर लिखिए।

प्र. 16 ग्लाइकोलाइसिस की क्रिया को स्पष्ट कीजिए। 03

अथवा

जिबरेलिन हार्मोन के तीन कार्य लिखिए ।

प्र. 17 मानव श्वसन तंत्र का सचित्र वर्णन कीजिए। 04

अथवा

डी एन ए (DNA) तथा आर. एन.ए (RNA) में कोई चार अंतर लिखिए।

प्र. 18. ससीमाक्षी व असीमाक्षी पुष्पक्रम में कोई 5 अंतर लिखिए। 05

अथवा

ग्लाइकोलाइसिस व क्रेब चक्र में कोई पाँच अंतर लिखिए।

प्र. 19 C3 व C4 पौधों में कोई पाँच अंतर लिखिए। 05

अथवा

ऑक्सी व अनॉक्सी श्वसन में कोई पाँच अंतर लिखिए।


PDF DOWNLOAD

Jankari Teach

1 Comments

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post