Class 12th Biology half yearly Paper 2023 MP Board | कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान अर्द्धवार्षिक पेपर एमपी बोर्ड 2023


Class 12th Half Yearly Question Papers PDF 2023 Biology

MP Board Class 12th biology Ardhvarshik Paper कैसा आएगा , उसमें यहां बताए गए सभी निर्देश लिखे हुए होंगे जिनको आपको पालन करना होगा इसके साथ ही आपको यहां पर यह भी बताया जाएगा कि MP Board Half Yearly biology Paper Pattern के अंतर्गत आपको प्रश्नों को कैसे हल करना है और कौन सा प्रश्न कितने नंबर का है. अगर आप भी Class 12 Half Yearly Question Papers PDF 2023 English Download करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर class 12th Biology half yearly question papers pdf 2023-23 प्रदान करने वाले हैं. साथ ही सभी प्रश्नों का हल भी मैं यूट्यूब पर दे दिया है टो आप विडिओ भी देख सकते हैं। 

MP Board Half yearly Class 12th Biology Paper


                        अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23

                                   कक्षा 12वीं

                            विषय- जीवविज्ञान


समय - 3 घण्टे                                         पूर्णांक - 70


निर्देश -
(1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।

(2) प्रश्न क्र. 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न में (1X7=7) अंक निर्धारित हैं।

(3) प्रश्न क्र. 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है।

(4) प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।

(5) प्रश्न क्र. 17 प्रश्न 4 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।

(6) प्रश्न क्र. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है।


प्र 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(i) द्विनिषेचन की खोज किस वैज्ञानिक ने की-

(a) नवारचिन (b) एमिकी ने

(c) स्टासबर्गर ने (d) पंचानन माहेश्वरी ने

(ii) सेमनीफेरस नलिकाएं पायी जाती

(a) वृषण में (b) अण्डाशय में

(c) वृक्क (d) फेफड़े में

(iii) एक विवाहित जोड़े के पहले से तीन पुत्रियां है, वो अब चौथी सतान का सोच रहे है इस नावी संतान के पुत्र होने की संभावना कितने प्रतिशत होगी

(a) 100% (b) 50%

(c) 25% (d) 0%

(iv) चार्ल्स डार्विन की पुस्तक का नाम है-

(a) ओरिजन आफ स्पीशीज (b) थ्योरी आफ म्यूटेश

(c) टेंपल आफ नेचर (d) उपयुक्त में से कोई नहीं

(v) रूचिर में होने वाला कैंसर है-

(a) कार्योनोमा (b) सारकोमा

(c) ल्यूकेमिया (d) लिम्फोमा

(vi) लैक्टोबेसेलस दूध को दही में बदलते समय उसने किस विटामिन की वृद्धि करत

(a) विटामिन A (b) विटामिन B1

(c) विटामिन C (d) विटामिन D

(vii) आनुवांशिकी अभियांत्रिकी में "आण्विक कैची" की तरह उपयोग किया जाता है-

(a) DNA पॉलीनरेस (b) DNA लाइगेज

(c) हेलिकेज (d) रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लेिज

प्र. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- 07

(i) स्वसन मूल…………………….पौधों में पाई जाती है।

(ii) भारत में सन् 1951 में शुरू हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम ....................... के नाम से

जाना जाता है।

(iii) 21 वे का्रमोसोम में एक अतिरिक्त का्रेमोसोम आ जाने से ............. सिन्ड्रोम होता है ।

(iv) .................. आनुवांशिकी अभियांत्रिकी द्वारा निर्मित प्रथम मानव इंसुलिन है।

(v) दूध से दही का निर्माण ..................... के द्वारा होेता है ।

(vi) ..................... जीन वाहक का कार्य करता है ।

(vii) गोनोरिया .......................... के द्वारा होता है ।


प्र. 3 सही जोड़ियां बनाइए- 07

(i) एनीमोफिली                            एलेक्जेड़र फ्लेंमिंग

(ii) एंटोमोफिली                            इथीडियम ब्रोमाइड

(iii) विशिष्ट सृजनिका का सिद्वांत     वायू परागण

(iv) एंटीबायोटिक                         कीटों द्वारा परागण

(v) जेल इलेक्टोफाॅरेसिस                क्लोनिंग वाहक

(vi) धसें हूए रंध्र                            सुआसेज

(vii) pBr322                                मरूद्भिद पौधे



प्र. 4 एक शब्द या वाक्य में उत्तर लिखिए । 07

(i)प्लासेंटा से स्त्रावित होने वाले एक हार्मोन का नाम लिखिए ।

(ii)IUD का पूरा नाम लिखिए ।

(iii)आॅपेराॅन माॅडल किसने प्रस्तावित किया ?

(iv)मलेरिया परजीवी के वाहक का नाम लिखिए ।

(v)इन्सुलिन की दोनों प्रोटीन किस बंध द्वारा जुड़ी रहती है ?

(vi)लाइकेेनों में शैवाल और कवक के मध्य कौन-सा सह-संबंध पाया जाता है ?

(vii)एमिन्योसेंटेसिस प्रक्रिया गर्भवस्था की किस अवधी में अपनाई जाती है।


प्र. 5 बेगिंग किसे कहते हैं ? 02

अथवा

टेपीटम के कोई दो महत्व लिखिए।

प्र. 6 प्लेसेंटा के कार्य लिखिए । 02

अथवा

मानव शुक्राणु का नामांकित चित्र बनाइए ।

प्र. 7 टेस्ट ट्यूब बेबी किसे कहते हैं ? 02

अथवा

IUD क्या है ?

प्र. 8 मेण्डल का प्रभाविता का नियम लिखिए। 02

अथवा

आनुवांशिक कूट की कोई दो विशेषताएँ लिखिए ।

प्र. 9 समजात अंग क्या है ? उदा. लिखिए । 02

अथवा

DNA तथा RNA का पूरा नाम लिखिए।

प्र. 10 मेटास्टेसिस से क्या तात्पर्य है ? समझाइये। 02

अथवा

इन्टरफेरॉन क्या है ?

प्र. 11 BOD का अर्थ समझाइए । 02

अथवा

साइक्लोस्पोरन-ए तथा स्टेटिन को प्राप्त करवाने वाले सूक्ष्मजीवों के नाम लिखिए।

प्र. 12 प्लाज्मिड किसे कहते हैं? आनुवांशिक अभियांत्रिकी में इनकी क्या उपयोगिता है ? 02

अथवा

काई प्रोटीन क्या है ?

प्र. 13 स्वपरागण और परपरागण में कोई 3 अंतर स्पष्ट कीजिए। 03

अथवा

शुक्राणुजनन किस प्रकार होता है? रेखाचित्र द्वारा स्पष्ट कीजिए।

प्र. 14 डाउन सिण्ड्रोम से क्या तात्पर्य है? 03

अथवा

सेन्ट्रल डोग्मा को लिखिए ।

प्र. 15 सक्रिय एवं निष्क्रिय प्रतिरक्षा में चार अंतर लिखिए। 03

अथवा

बायोगैस संयंत्र की संरचना चित्र सहित समझाइए ।

प्र. 16 शीत निष्क्रियता एवं ग्रीष्म निष्क्रियता मे तीन अंतर लिखिये। 03

अथवा

जलीय पौधो के तीन विशिष्ट लक्षण लिखिये ।

प्र. 17 डार्विनवाद क्या है? विस्तृत समझाइये 04

अथवा

डी एन ए (DNA) तथा आर. एन.ए (RNA) में कोई चार अंतर लिखिए।

प्र. 18. आनुवंशिक इन्जीनियरिंग की महत्ता एवं उसके पाँच उपयोग लिखिए। 05

अथवा

कृत्रिम रूप से इंसुलिन का निर्माण किस प्रकार किया जाता है?

प्र. 19 DNA आनुवांशिक पदार्थ है।इसे सिद्ध करने हेतु हर्शे एवं चेज के प्रयोग को लिखिए। 05

अथवा

जब एक सामान्य स्त्री का विवाह एक वर्णान्ध पुरुष से होता है तो उस स्त्री से होने वाली संतान की वर्णान्धता की वंशागतिकी को चित्र द्वारा प्रदर्शित कीजिए ।





.................................................



उत्तर -(रिक्त स्थान)

(i)राइजोफोरा

(ii)परिवार कल्याण

(iii)डाउन

(iv)हयूम्यूलिन

(v)लैैक्टोबैसेलस

(vi) Ti प्लाज्मिड

(vii)निसेरिया गोनोरिया



उत्तर -(एक शब्द या वाक्य में उत्तर)

1.रिलेक्सिन

2.इन्ट्ररा यूटेराइन डिवाइस

3.जैकब और मोनाड

4.प्लाजमोडियम

5.डाइसल्फाइड बंध

6.सहपरोपकारिता

7. 15-20 वें सप्ताह


PDF Downlod 

Jankari Teach

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post