class 12th chemistry half yearly paper 2023 II कक्षा 12 रसायन विज्ञान का पेपर अर्द्धवार्षिक पेपर 2023 chemistry का पेपर



अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23

           कक्षा 12वीं

विषय- रसायन शास्त्र

समय - 3 घण्टे          पूर्णांक - 70


निर्देश - (1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
(2) प्रश्न क्र. 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न में (1 x 7 = 7) अंक निर्धारित हैं।
(3) प्रश्न क्र. 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है।
(4) प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
(5) प्रश्न क्र. 17 प्रश्न 4 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
(6) प्रश्न क. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है।



प्र.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए 07


(1) 1000 ग्राम विलायक में उपस्थित विलेय के मोलों की संख्या को कहते हैं-

(a) मोलरता (c) नॉर्मलता
(b) मोललता (d) फार्मलता


(ii) विशिष्ट चालकता की इकाई है-
(a) ओम (c) ओम सेमी
(b) सेमी. (d) ओम सेमी


(iii) संक्रमण तत्व -
(a) रंगीन यौगिक बनाता है
(b) परिवर्तित संयोजकता प्रदर्शित करता है।
(c) मिश्र धातु बनाता है
(d) उपरोक्त सभी


(iv) [Ni(CO)4] की ऑक्सीकरण अवस्था है-

(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 4


(v) SN1 अभिक्रिया में प्रथम पद में निर्माण होता है-

(a) मुक्त मूलक का
(b) कार्य ऐनायन
(c) कार्ब धनायन
(d) अंतिम उत्पाद


(vi) लुकास अभिकर्मक द्वारा किसका परीक्षण किया जाता है--

(a) ऐल्डिहाइड    (c) ऐल्कोहॉल
(b) फिनॉल        (d) ईयर

(vii) रोजेनमुण्ड अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है-

(a) ऐल्डिहाइड
(b) कीटोन
(c) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(d) एस्टर


प्र. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- 

(i) एक आदर्श विलयन वह है जो सभी परिस्थितियों में-----------------नियम का पालन करें।

(ii) मानक हाइडोजन इलेक्ट्रोड विभव--------------------माना गया है।

(iii) अंतः संक्रमण तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास..-----------है।

(iv) EDTA---------------------------लिगेण्ड है।

(v) ऐल्किल हेलाइड का सामान्य सूत्र----------------------------होता है।

(vi) फिनॉल का स्वभाव.------------------होता है।

(vii) विटामिन B1.------------------है।

प्र. 3 सही जोड़ियां बनाइए-7

(i) अणुसंख्यक गुणधर्म                        (a) HCL

(ii) दुर्बल विद्युत अपघट्य                    (b) संक्रमण तत्व

(iii) प्रबल विद्युत अपघट्य                    (c) विलेय की कण संख्या

(iv) परिवर्ती संयोजकता                            (d) NH OH

(v) ऐक्टिनाइड                                    (e) दूध

(vi) क्लोरोफिल                                    (f) रेडियोधर्मी

(vii) लैक्टोस                                        (g) मैग्नीशियम

प्र.4    एक शब्द या वाक्य में उत्तर लिखिए । 07

(i) डाइक्लोरोटेटाएमीन प्लेटीनम (iv) आयन का सूत्र लिखिए। 

(ii) वुर्टज संश्लेषण अभिक्रिया में किस धातु का प्रयोग किया जाता है

(iii) ऐल्कोहॉल को पीने से अयोग्य बनाने के लिये उसमें क्या मिलाया जाता है? 

(iv) अमोनिकल सिल्वर नाइटेट का विलयन कहलाता है?

(v) रक्त का थक्का जमाने के लिये कौन-सा प्रोटीन उत्तरदायी है। 

(vi) अमीनों अम्लों को आपस में कौन-सा बंध जोड़ता है।

(vi) विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है?

प्र. 5 विलयन किसे कहते हैं? 02

अथवा
मोल प्रभाज किसे कहते हैं?
प्र. 6 अपचयन अभिक्रिया को समझाइये। 02
अथवा
संक्षारण किसे कहते हैं?
प्र. 7 ओम का नियम लिखिए। 02
अथवा
विशिष्ट चालकता की परिभाषा व इकाई लिखिए।
प्र. 8 द्विकलवण किन्हें कहते हैं? 02
अथवा
लिगैण्ड किसे कहते हैं?
प्र. 9 कीलेट क्या होते हैं? 02
अथवा
[NiCl4]2- अनुचुम्बकीय है जबकि [Ni(CO)4] प्रतिचुम्बकीय है समझाइये क्यों?
प्र. 10 फार्मेलिन क्या है? इसके उपयोग लिखिए। 02
अथवा
ऐल्डिहाइड तथा कीटोन में अंतर लिखिए।
प्र. 11 पेप्टाइड बंध क्या होते हैं? 02
अथवा
RNA व DNA में अंतर लिखिए।
प्र. 12 DNA अंगुलीछापन क्या है? 02
अथवा
रेशेदार एवं गोलाकार प्रोटीन में अंतर लिखिए।
प्र. 13 मोलरता एवं मोललता को इकाई सहित परिभाषित कीजिए। 03
अथवा
120 ग्राम NaOH को 2 लीटर विलयन में विलेय किया गया है, तो विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए।
प्र. 14 राउल्ट का वाष्पदाब अवनमन नियम लिखिए। राउल्ट के नियम की सीमायें लिखिए। 03
अथवा
आदर्श व अनादर्श विलयन में अंतर लिखिए।

प्र. 15 लैन्थेनाइड संकुचन के क्या कारण है? 03
अथवा
लैन्थेनाइड्स तथा ऐक्टिनाइड्स में अंतर लिखिए।
प्र. 16 रीमन टीमैन अभिक्रिया को समीकरण सहित समझाइये । 03
अथवा
फिनाॅल तथा ऐल्कोहाॅल में अन्तर लिखिए।
प्र. 17 निम्नलिखित अभिक्रियाओं को समझाइये- 04
1. सेण्डमेयर अभिक्रिया, 2. हुन्सडीकर अभिक्रिया,
3. वुट्स फिटिंग अभिक्रिया 4. फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया ।
अथवा
SN1 और SN2 अभिक्रियाओं की क्रियाविधि समझाइये तथा इनमें अंतर भी स्पष्ट कीजिए।
प्र. 18 शुष्क सेल की संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए। 05
अथवा
संक्षारण किसे कहते हैं? संक्षारण को प्रभावित करने वाले कारक तथा संक्षारण से बचने उपाय बताइये।
प्र. 19 निम्नलिखित को समझाइये- 05
1. कैनिजारों अभिक्रिया, 2. ऐल्डोल संघनन 3. पर्किन अभिक्रिया,
4. बेजाइंन अभिक्रिया 5. टाॅलेन अभिकर्मक 6. लुकास अभिकर्मक
अथवा
ऐसीटिक अम्ल के निर्माण की शीघ्र सिरका विधि को निम्न बिन्दुओं के आधार पर समझाइये-
1. सिद्धान्त एवं समीकरण 2. नामांकित चित्र ।



PDF DOWNLOAD
DOWNLOAD

...............................................................

Jankari Teach

3 Comments

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post