अभ्यास प्रश्न पत्र 2023
कक्षा 10 वीं
विषय - सामाजिक विज्ञान
SET-D
पूर्णांक-75 अंक समय -3 घंटा
निर्देश-
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। जिनके लिए 1 x 30-30 अंक निर्धारित हैं।
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक प्रत्येक में आंतरिक विकल्प दिये गये हैं।
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। उत्तर लिखने की शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।
5. प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। उत्तर लिखने की शब्द सीमा लगभग 75 शब्द है।
6. प्रश्न क्र. 21 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। उत्तर लिखने की शब्द सीमा लगभग 120 शब्द है।
7. प्रश्न क्रमांक 23 के लिए प्रदत्त मानचित्र में अपना उत्तर अंकित करें तथा मानचित्र को भरकर उत्तरपुस्तिका में संलग्न करें |

प्रश्न 1- सही विकल्प चुनकर लिखिये ?
i- बाधवगढ राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है।
अ- उमरिया
स- गुना
ब- रायसेन
द- मुरैना
उत्तर माला नीचे दी गई है |
ii- सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है।
अ महाननदी पर
ब- नर्मदा नदी पर
स- कृष्णा नदी पर
द. कावेरी नदी पर
iii निम्न मे कौन सी रबी की फसल है।
अ. सोयाबीन
ब. चावल
स- तिल
द- चना
iv- भारत मे रेल्वे का प्रारम्भ कब से माना जाता है।
अ-1853
ब- 1855
स- 1872
द- 1865
v- आंखों मे पट्टी बाँधे और तराजू लिए हुए महिला किस का प्रतीक चिन्ह है।
अ. स्वतन्नता
ब. न्याय
स- शान्ति
द समानता
vi- महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की ।
3-1916.
स- 1920
ब- 1918
द-1922
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिएँ ?
i - औसत आय को-------------- भी कहा जाता है।
ii- महात्मा गाँधी 1915 मे भारत लौटे इसके पहले------------मे थे।
iii- औद्योगिक क्रन्ति सबसे पहले यूरोप के ------------------- देश मे हुई।
iv- बेल्जियम ------------ महाद्वीप का एक छोटा सा देश है।
v- पेरियार रामास्वामी ------------प्रदेश से है ।
vi- लोकतांत्रिक सरकार ...उत्तरदायी है
प्रश्न 3- सही जोड़ी बनाइये ?
कालम अ कालम ब
i. ससदीय लोकतन्त्र A- इंग्लैण्ड
ii- औसत आय को कहते है B- प्रतिव्यक्ति आय
iii- कृषि क्षेत्र C- प्राथमिक क्षेत्र
iv परिवहन संचार D तृतीयक क्षेत्र
v- रिजर्व बैंक आफ इण्डिया E बैंको का बैंक
vi- वैश्वीकरण F- अर्थ व्यवस्था का एकीकरण
प्रश्न 4- एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिये?
i भारत को सुनहरा रेशा क्यों कहा जाता है ?
ii नेपोलियन ने इटली पर हमला कब किया था ।
iii रोलेट एक्ट कब पारित हुआ था ।
iv प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ था।
v भारत में लोह इस्पात कारखाना कहाँ कहाँ है ।
vi सत्ता की साझेदारी मे" नियन्त्रण और सन्तुलन की व्यवस्था" क्या है ?
प्रश्न 5- सत्य / असत्य लिखिये ?
i- विर्निमाण उद्योग आर्थिक विकास की रीढ़ माने जाते है।
ii- बेल्जियम मे एकात्मक सरकार है
iii- भारत एक धर्म निरपेक्ष राज्य है।
iv- महिलाओ केलिए पंचायतो मे एक तिहाई स्थान आरक्षित है।
v- गरिमा और आजादी ही राजतन्त्र का आधार है।
vi- भारत में सबसे कम साक्षरता बिहार में है।
उत्तरमाला - वस्तुनिष्ठ प्रश्न -
प्रश्न 1 सही विकल्प के उत्तर ।
i .अ- उमरिया
ii. ब- नर्मदा नदी पर
iii. द -चना
iv. अ-1853
v. ब- न्याय
vi. अ -1916
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति के उत्तर-
i- कुल आय
ii- दक्षिण आफ्रीका मे
iii- इंग्लैण्ड
iv- यूरोप
V- तमिलनाडू
vi- जनता
प्रश्न 3 सहीजोड़ी बनाइये के उत्तर :- सही उत्तर सामने है ।
i. ससदीय लोकतन्त्र - A- इंग्लैण्ड
ii- औसत आय को कहते है - B- प्रतिव्यक्ति आय
iii- कृषि क्षेत्र - C- प्राथमिक क्षेत्र
iv परिवहन संचार - D तृतीयक क्षेत्र
v- रिजर्व बैंक आफ इण्डिया - E बैंको का बैंक
vi- वैश्वीकरण - F- अर्थ व्यवस्था का एकीकरण
प्रश्न4- एक वाक्य के उत्तर
i- भारत में पश्चिम बंगाल, असम व उड़ीसा मे सर्वाधिक मात्रा में जूट का उत्पादन होता है। जूट को
सुनहरा रेशा या सोने वाला रेशा भी कहा जाता है।
ii- 1797 ईस्वी मे
iii- लार्ड चेम्सफोर्ड के समय 1919 मे
iv- 28 जुलाई 1914 से 11 नवम्बर 1918
V- राउलकेला इस्पात संयन्त्र, भिलाई इस्पात संयन्त्र, दुर्गापुर इस्पात संयन्त्र, बोकारो इस्पात संयन्त्र, सलेम इस्पात संयन्त्र, ।
vi- शासन के तीनो अंग कार्यपालिक, विधायिका, न्यायापालिका के कार्यों पर सरकार का नियन्त्रण
और सन्तुलन रहता है ताकि शासन संचालन विधि सम्मत हो ।
प्रश्न 5 सत्य असत्य के उत्तर :-
i- सत्य
ii- असत्य
iii - सत्य
iv- सत्य
V- सत्य
vi- असत्य
नोट प्रश्न क्रमांक 6 से आगे के प्रश्नों के लिए पीडीएफ़ देखे और डाउनलोड करें pdf का link नीचे दिया गया है ।
प्रश्न 6- भारत के उन तीन राज्यो के नाम लिखिये, जहाँ काली मृदा पाई जाती है।
अथवा
मृदा अपरदन के कोई दो कारण लिखिये ।
प्रश्न 7 बॉगर क्या है लिखिये ।
अथवा
भारत में पाई जाने वाली मिट्टियों के नाम लिखिये ।
प्रश्न 8- गन्ना नगद दाम की फसल कही जाती है लिखिये ।
अथवा
रबी और खरीफ की फसलो के पाँच पाँच नाम लिखिये ?
प्रश्न 9 विर्निमाण क्या है लिखिये ?
अथवा
दो दो सार्वजनिक व निजी उद्योगो के नाम लिखिये
प्रश्न-10 परिवहन के कौन से साधन है? लिखिये ।
अथवा
राज्य राजमार्ग क्या है लिखिये ।
प्रश्न 11 डिजिटल भारत क्या है उदाहरण देकर लिखिये ?
अथवा
पाँच प्रमुख संचार साधनो केनाम लिखिये ।
प्रश्न 12- कार्न ला क्या है लिखिये ।
अथवा
निषेधाधिकार ( वीटो पावर ) क्या है?
प्रश्न 13 फ्लाइंग शटल का क्या अर्थ है लिखिये ?
अथवा
चेम्बर आफ कामर्स क्या है लिखिये?
प्रश्न 14- गुटेन वर्ग किस देश के थे, किस लिए प्रसिद्ध हुए लिखिये ?
अथवा
पंचाग से क्या आशय है लिखिये ?
प्रश्न 15 खगोल शास्त्र क्या है लिखिये ।
अथवा
कम्पोजीटर क्या है लिखिये ।
प्रश्न 16 प्राथमिक क्षेत्र क्या है उदाहरण देकर लिखिये ?
अथवा
द्वितीयक व तृतीयक क्षेत्र के दो दो उदाहरण दीजिये ?
प्रश्न 17 वैश्वीकरण का छोटे उत्पादो पर क्या प्रभाव पडा लिखिये ?
अथवा
कन्टेनर क्या होता है लिखिये ?
प्रश्न 18- वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 क्या है लिखिये ।
अथवा
वन और वन्य जीव संसाधनो के प्रकारो को लिखिये ।
प्रश्न 19. संघवाद क्या है इसकी विशेषताएं लिखिये ?
अथवा
सत्ता के विकेंद्रीकरण से क्या आशय है लिखिये
प्रश्न 20- केन्द्रीय बैंक क्या है? इसके प्रमुख कार्यों को
अथवा
मुद्रा क्या है इसके प्रमुख कार्यों को लिखिये
प्रश्न 21 सविनय अवज्ञा आन्दोन क्या है लिखिये ?
अथवा
साइमन कमीशन क्या है लिखिये?
प्रश्न 22- लोकतंत्र मे राजनीतिक दलो कि क्या भूमिका होती है लिखिये ।
अथवा
क्षेत्रीय दल व राजनीति दलो केबीच क्या अन्तर है समझा कर उदाहरण सहित लिखिये ?
प्रश्न-23 भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाईये
अ- HVJ गैस पाइप लाइन ब - मुम्बई हाई
स- मलाजखण्ड द- खेतडी
अथवा
भारत के मानचित्र में निम्न प्रमुख अभ्रक उत्पादक क्षेत्र को दर्शाईये
अ- हजारीबाग
ब- अजमेर
स- गया
द- बेबर
नोट - सब प्रश्नों के उत्तर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें CLICK HERE
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान SET D सोल्यूशन PDF 👇👇👇