Mp free scooty yojana 2023 : 12वीं की मेधावी छ्त्राओं को मिलेगी scooty| MP फ्री स्कूटी योजना फॉर्म

MP Free E-Scooty Yojana 2022-23 : 

जी हां दोस्तों 12वीं में पढ़ने वाले जितने भी छात्र छात्राएं हैं सभी के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है। 

    कई बार माता-पिता भी बच्चों को उत्साहित करने के लिए उनसे कह देते हैं कि परीक्षा में अच्छे अंक लाओ तो हम आपको यह दिला देंगे और यही हाल हमारी सरकारों का है यानी कि सरकारें भी यही दाव अपना रहीं हैं।

    जी हां यदि आप मेधावी छात्रों की गिनती में आते हैं मेधावी छात्रों की लिस्ट में यदि आप आ जाते हैं तो आपको स्कूटी मिलेगी जो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा बिल्कुल फ्री में छात्र- छात्राओं को दी जाएगी तो आपको अच्छी तरीके से परीक्षा की तैयारी करनी है , 

     

    आइए पूरी जानकारी नीचे पढते हैं स्वयं ऑफिशियल सीएम शिवराज सिंह ने यहां पर ट्वीट करके जानकारी दी है। जो भी छात्र- छात्राएं वर्ष 2022-23 में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा देकर के फर्स्ट डिवीजन से पास होते हैं एवं वो स्कूल के topper हैं  तो उन्हें स्कूटी दी जाएगी |

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ने स्वयं ट्वीट करके ट्विटर पर बताया है कि, इस इस बार (वर्ष 2022- 23) उन मेधावी छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जाएगा यानी कि पूरे मध्यप्रदेश में मेधावी छात्र छात्राओं को स्कूटी बाटी जानी है तो आप अच्छी तरीके से पढ़ाई कीजिए ताकि आप भी स्कूटी की हकदार हो जाएं । तो यहां पर हम आपको एक और जानकारी दे दें कि आपको जो स्कूटी मिलेगी वह ई - स्कूटी होगी जिसमें छात्राओं को पेट्रोल की कोई झंझट नहीं रहेगी 


    योजना का नाम - एमपी फ्री स्कूटी योजना 

    लाभार्थी - मध्य प्रदेश की 12वीं की मेधावी छात्राएं

    सवाल 1 : फ्री स्कूटी योजना कहां की छात्राओं के लिए है?

    जबाब : मध्यप्रदेश के छात्र - छात्राओं हेतु।

    सवाल 2 : फ्री स्कूटी योजना का लाभ किस वर्ग की छात्राओं को मिलेगा?

    जबाब : आप किसी भी वर्ग से हों यदि आप इसके लिए पात्र हैं तो आपको स्कूटी का वितरण किया जाएगा, अर्थात अर्थात सामान्य , पिछड़ा वर्ग, एससी एवं एसटी सभी कैंडीडेट्स इस योजना के लिए एलिजिबल रहेंगे।

    सवाल 3 : मध्य प्रदेश फ्री स्कूटी प्राप्त करने के लिए पात्रता क्या है?

    जबाब : वर्ष 2022 23 की 12वीं की बोर्ड की परीक्षा first division से पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।

    सवाल 4 : मध्यप्रदेश फ्री स्कूटी योजना के रजिस्ट्रेशन कब प्रारंभ होंगे।

    जबाब : बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने के पश्चात इसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएंगे।

    सवाल 5: मध्य प्रदेश फ्री स्कूटी योजना के रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज कोन से हैं?

    जबाब :  समग्र आईडी ,कक्षा 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक खाता - पासबुक , पासपोर्ट साइज फोटो।

    इन सब सवालों के जवाब के बाद जो भी प्रश्न आपके मन में हैं तो आप @jankariteach यूट्यूब चैनल पर हमसे बातचीत कर सकते हैं हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके हमसे क्वेश्चन करके पूछ भी सकते हैं हमारा ग्रुप है जिसमें हम आपको जवाब देंगे। धन्यवाद दोस्तों...!


    Jankari Teach

    Post a Comment

    Please do not enter any spam link in comment box.

    Previous Post Next Post