SUPER 100 EXAM PAPER 2022 | सुपर 100 पेपर 2022 | pdf Download

MP SUPER 100 PAPER 2022: 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक योजना चलाई जाती है जिसे सुपर 100 योजना के नाम से जाना जाता है ।

इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के गवर्नमेंट स्कूल से पास हुए विद्यार्थियों के लिए एक एग्जाम कराया जाता है यदि उसमें चयनित होते हैं तो उन्हें 2 वर्ष 11वीं और 12वीं कक्षा की निशुल्क पढ़ाई हॉस्टल सुविधा भी दी जाती है साथ ही JEE/NEET/CLAT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है ।

यदि आप इस परीक्षा में भाग लेकर यानी सुपर हंड्रेड एग्जाम में बैठना चाहते हैं तो आप फॉर्म भर दीजिए फॉर्म कैसे भरना है ?

👉यहां देखें 

और यदि आप लोग इस परीक्षा के लिए apper होना चाहते हैं इसका पेपर का पैटर्न समझना चाहते हैं तो पूरी पोस्ट को पढ़ते रहिए इस पोस्ट में,  मैं आपको सुपर 100 एग्जाम 2022 का पेपर बताने वाला हूं जो पिछले साल का पेपर है इस पेपर से आपको एग्जाम का आईडिया लगेगा कि कैसा पेपर आपका आता है?

SUPER 100 EXAM PAPER PATTERN 2023:


सुपर हंड्रेड परीक्षा के अंतर्गत JEE, NEET और CLAT की तैयारी कराई जाती है इसलिए इन परीक्षाओं में जिन जिन विषयों की परीक्षा ली जाती है उसी हिसाब से सुपर हंड्रेड योजना के अंतर्गत सुपर हंड्रेड का पेपर भी कराया जाता है यदि आप जेईई की परीक्षा देना चाहते हैं तो 

1. JEE के लिए सुपर 100 Exam Pattern :

Physics  - (30 अंक)
Chemistry - (30 अंक)
Maths - (40 अंक)

2. NEET के लिए सुपर 100 Exam Pattern :

Physics - (30 अंक)
Chemistry - (30 अंक)
Biology- (40 अंक)

3. CLAT के लिए सुपर 100 Exam Pattern:

CLAT के लिए सुपर हंड्रेड का एग्जाम पहली बार हो रहा है इसलिए हमें एग्जाम पैटर्न जब 2023 की परीक्षा हो जाएगी तब पता लगेगा तो इसके लिए आप सामाजिक विज्ञान की 9वीं और 10वीं की बुक को कंप्लीट करके रखें।

SUPER 100 EXAM PAPER PDF 2022👇👇

DOWNLOAD NOW














Jankari Teach

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post