MP Board Class 10th Pariksha Purv Abhyas Prashn Patra Full Solution 2023-24 All Sets PDF Download | प्री-बोर्ड अभ्यास पेपर सोल्यूशंस 2024


क्या है परीक्षा पूर्व अभ्यास कार्यक्रम 2024 ? :

दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है कि आपकी एमपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षाएं अभी समाप्त हुई है,अब अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद एमपी बोर्ड के द्वारा कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक की परीक्षाओं का परीक्षाओं से पूर्व अभ्यास प्रश्न पत्रों से अभ्यास कराया जाएगा । 

                                     इन अभ्यास प्रश्न पत्रों से आपको परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों और उनके पैटर्न का पता लगेगा । अभ्यास प्रश्न पत्र कक्षा 9वी से 12वीं की सभी कक्षाओं के कराए जाएंगे इस हेतु आपको सभी विषयों के दो-दो सेट प्रोवाइड किए जाएंगे , जिनसे आपको प्रैक्टिस करनी होगी ।  यह प्रश्न पत्र या तो आपको स्कूल में दिए जाएंगे और वहीं पर हल करने होंगे या  फिर आपको हल करने हेतु घर के लिए भी दिए जा सकते हैं।  इन्हें आपको कॉपी में लिखना होगा विद्यालय से  उत्तर पुस्तिका भी दी जाएगी जिन पर आपको अभ्यास करना है । 

कब से होगा परीक्षा पूर्व अभ्यास कार्यक्रम ?

कक्षा 9वी से 12वीं तक की वार्षिक परीक्षा के पूर्व अभ्यास कार्यक्रम दिनांक 8 जनवरी 2024 से दिनांक 13 जनवरी 2024 तक कराया जाएगा, जिसके लिए विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगिन पर प्रश्न पत्र प्रोवाइड किए जाएंगे जिन्हें प्राचार्य के माध्यम से आप प्राप्त करेंगे  । 

अभ्यास प्रश्न पत्रों से क्या फायदा होगा ?

कक्षा 9वी से 12वीं तक की परीक्षाओं की अभ्यास प्रश्न पत्र के दोनों सेट हल करने के बाद आपको आपकी वार्षिक परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के पैटर्न का पता लगेगा ।  कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं ? कैसे उनके उत्तर लिखे जाते हैं ?  इस अभ्यास कार्यक्रम के बाद आप भली-भांति समझ पाएंगे ।  इसलिए इस अभ्यास कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लें, और सभी प्रश्न पत्रों को हल जरूर करें । इससे आपकी अच्छी प्रैक्टिस होगी और आपकी परीक्षा में अच्छे अंक भी लाएंगे । 

क्या अभ्यास प्रश्न पत्रों में से वार्षिक परीक्षा में प्रश्न आएंगे ?

दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है कि एमपी बोर्ड की अभ्यास परीक्षा में से काफी सारे प्रश्न इन सेट से आपको वार्षिक परीक्षा में मिल सकते हैं ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी प्रश्न अभ्यास प्रश्न पत्रों की सेट से ही आएंगे ।  पोर्टल पर जारी किए गए सर्कुलर में बताया गया है कि सभी प्रश्न इस अभ्यास प्रश्न पत्र में से आए यह जरूरी नहीं है । 

लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि, इनमें से काफी सारे प्रश्न आपकी परीक्षा में पूछे जाते हैं क्योंकि यह बहुत ही इंपोर्टेंट प्रश्न होते हैं जो कि आपको अभ्यास करने के लिए दिए जाते हैं इसलिए इनका अभ्यास कीजिए और इसमें से काफी सारे प्रश्न आएंगे सभी नहीं आएंगे लेकिन मोस्टली आ जाएंगे इसलिए करना जरूरी है । 

सभी विषयों के पीडीएफ़ सोल्यूशंस के लिए पढ़ते रहिए -

एमपी बोर्ड मोडेल पेपर 2024, mp board Pre Board Abhyas paper 2023-24 class 10 pdf download | mp board 10th question paper 2024 pdf mp board Pre Board Abhyas paper 2024 class 10 pdf download mp board 10th Pre Board Abhyas paper 2024 mp board 10th pariksha purv Abhyas paper 2023 hindi medium, mp board sample paper 2024, class 10 mp board, 10th Pre Board Abhyas paper 2024 english medium, mp board Pre Board Abhyas paper 2024 class 12 pdf download ,एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं परीक्षा पूर्व अभ्यास प्रश्न पत्र सॉल्यूशन पीडीएफ, एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा पूर्व अभ्यास प्रश्न पत्र सॉल्यूशन पीडीएफ 2024,परीक्षा पूर्व अभ्यास पेपर सॉल्यूशन 2024, अभ्यास पेपर पीडीएफ कक्षा 10 सॉल्यूशन, कक्षा 12 अभ्यास पेपर पीडीएफ सॉल्यूशन 2024,

अभ्यास प्रश्न पत्रों का SOLUTION कैसे मिलेगा ?

कक्षा 10 वीं के सभी विषयों के परीक्षा पूर्व अभ्यास प्रश्न पत्रों के सोल्यूशन के लिए आप हमारी इस वेबसाइट को visit करते रहिए , इस वेबसाइट पर सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्रों  के  सॉल्यूशन दिए जाएंगे साथ ही उनका पीडीएफ डाउनलोड लिंक भी दिया जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं । 

यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे चैनल Jankari teach को यूट्यूब पर देख सकते हैं वहां पर भी सभी अभ्यास प्रश्न पत्र की सॉल्यूशन वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं ।  


 CLASS 10TH ALL SUBJECTS अभ्यास पेपर Solutions PDF


कक्षा

विषय

PDF

Pdf  

10 वीं

हिन्दी

SET A

SET B

10 वीं

अंग्रेजी

SET A

SET B

10 वीं

     गणित

SET A

SET B

10 वीं

   विज्ञान

SET A

SET B

10 वीं

सामाजिक विज्ञान 

SET A

SET B

10 वीं

   संस्कृत 

SET A

SET B


 👇👇👇👇👇👇👇👇👇    

कक्षा

अभ्यास प्रश्न पत्र पीडीएफ़

वीं

Click  

10 वीं

Click  

11 वीं

Click  

12 वीं

Click  

 NOTE -  जिन विषयों के PDF डाउनलोड नहीं हो रहे हैं वो जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे , क्योंकि वेबसाईट पर लगातार काम चलता रहता है, इसलिए VISIT करते रहे कभी भी पीडीएफ़ अपलोड हो सकते है ।   

और VIDEO देखने के लिय यहाँ CLICK करेँ । 


Jankari Teach

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post